शब्दरंग समाचार प्रयागराज।प्रयागराज के फिनिक्स और सृजन अस्पताल में आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की कार्रवाई गुरुवार को की गई। जिससे मरीजों और तीमारदारों समेत अस्पताल के चिकित्सकों में अफरातफरी मची रही। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आलोक मिश्र, विभव मालवीय, जेपी राय समेत अन्य डॉक्टरों के घर पर सुबह आयकर विभाग के अफसरों ने छापेमारी की कार्रवाई की। सभी को फिनिक्स हॉस्पिटल में बुलाया गया। उधर, आयकर विभाग की अन्य टीमों ने उनके घरों पर छापा मार कर सर्च अभियान चलाया। इसके अलावा सिविल लाइंस के एल्गिन रोड स्थित सृजन अस्पताल में भी टीमें पहुंची। बालसन चौराहे के निकट कर्नलगंज इंटर कॉलेज के पीछे फोनिक्स अस्पताल में भी घंटों छानबीन की गई। कार्रवाई शाम तक जारी रही।
भव्य राम मंदिर का निर्माण मोदी/योगी के शासन में ही क्यों हो पाया
Share this Newsशब्दरंग समाचार: क्या आपने कभी इस विषय पर चिंतन किया है, राम भक्तो की लगभग 500 वर्षों की तपस्या, संघर्ष, त्याग, बलिदान और धैर्य के बाद भव्य राम…