लॉस एंजिलस, 3 मार्च: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में इस बार सिर्फ़ सिनेमा की चमक ही नहीं, बल्कि बहादुरी और संवेदनशीलता के भाव भी देखने को मिले। अमेरिका के लॉस एंजिलस में जनवरी में लगी भीषण आग के बाद इस समारोह में शहर के फ़ायर फ़ाइटर्स को सम्मानित किया गया। जब इन बहादुर जवानों को स्टेज पर बुलाया गया, तो पूरा हॉल तालियों की गूंज से भर उठा। लोगों ने खड़े होकर फायर फाइटर्स का स्वागत किया और उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद किया।समारोह में दिग्गज अभिनेता और पूर्व ऑस्कर विजेता जीन हैक्मैन को भी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। उनके हालिया निधन की ख़बर ने फ़िल्म जगत को शोक में डाल दिया था। इस मौके पर उन्हें याद करते हुए उनकी बेहतरीन अदाकारी और योगदान को सराहा गया।
इस बार के ऑस्कर अवॉर्ड्स में ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने सर्वश्रेष्ठ सिनेमाटोग्राफ़ी का अवॉर्ड जीता।
ब्रिटेन के लॉल क्राउली को इस उत्कृष्ट सिनेमेटोग्राफ़ी के लिए सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फ़िल्म का अवॉर्ड ब्राज़ील की फ़िल्म ‘आई एम स्टिल हियर’ को मिला। यह फ़िल्म ब्राज़ील के राजनीतिज्ञ रूबेन्स पइवा की वास्तविक गुमशुदगी पर आधारित है।
पुरस्कार की घोषणा के साथ ही थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार ‘नो अदर लैंड’ को दिया गया। इस डॉक्यूमेंट्री ने अपनी सशक्त कहानी और शानदार प्रस्तुतिकरण से दर्शकों का दिल जीता।
इस साल के बहुचर्चित फ़िल्म ‘ड्यून: पार्ट टू’ ने भी दो ऑस्कर अपने नाम किए। इसे बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफ़ेक्ट्स की श्रेणियों में अवॉर्ड मिला।
ड्यून: पार्ट टू प्रसिद्ध लेखक फ्रैंक हरबर्ट के उपन्यास पर आधारित है और इसे पहले से ही दर्शकों और आलोचकों की जमकर सराहना मिल रही है।
97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स ने इस बार सिनेमा की कला के साथ-साथ बहादुरी, संवेदनशीलता और सम्मान की मिसाल पेश की।
