Entertainment News : क्रिएटिव मतभेदों के चलते परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को कहा अलविदा

नई दिल्ली। 16 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक हेरा फेरी का तीसरा भाग फैंस के लिए लंबे समय से उत्सुकता का विषय बना हुआ है। राजू (अक्षय कुमार) और श्याम (सुनील शेट्टी) तो फिल्म में दिखाई देंगे, लेकिन बाबू भैया यानी (परेश रावल) अब फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे।

फैंस को झटका: परेश रावल अब नहीं निभाएंगे बाबूराव का किरदार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल ने Hera Pheri 3 की स्क्रिप्ट से असहमति जताते हुए फिल्म को छोड़ने का फैसला लिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में साफ कहा कि वो इस सीक्वल से जुड़कर खुश नहीं हैं और यह किरदार उनके लिए अब बोझ बन गया है।

क्यों छोड़ी परेश रावल ने फिल्म?

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, परेश रावल को फिल्म की नई स्क्रिप्ट रास नहीं आई। उनका मानना था कि बाबूराव का किरदार जिस तरह से लिखा गया है, वह उसकी मूल आत्मा से मेल नहीं खाता। यही कारण रहा कि उन्होंने फिल्म से दूरी बना ली।

क्या हो सकती है वापसी?

सूत्रों की मानें तो परेश रावल ने फिल्म के लिए मुहुर्त शॉट तक शूट कर लिया था। ऐसे में फिल्म से पूरी तरह बाहर होना थोड़ा असामान्य माना जा रहा है। पहले अक्षय कुमार ने भी 2022 में हेरा फेरी 3 से किनारा कर लिया था, लेकिन बाद में उनकी वापसी हुई। ऐसे ही,परेश रावल की भी वापसी की उम्मीदें अभी जिंदा हैं।

Related Posts

बॉर्डर 2 निर्माता निधि दत्ता बनीं मां, बेटी ‘सितारा’ का जन्म और संघर्ष की झलक

एंटरटेनमेंट डेस्क । 17 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : निधि दत्ता, मशहूर निर्देशक जे.पी. दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी हैं। जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय…

बिग बी को बेटे अभिषेक पर गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात

एंटरटेनमेंट डेस्क । 16 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर करते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *