पटना संवाददाता। बिहार की राजधानी पटना से आरा और सासाराम तक फोरलेन हाइवे के निर्माण को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। नई दिल्ली में बुधवार को आर्थिक कार्य विभाग (डीईए) की बैठक में इस परियोजना को हाईब्रिड एन्युटी मोड में निर्माण के लिए परियोजना मूल्यांकन समिति (पीपीपीएसी) की स्वीकृति मिली। अब इस हाइवे के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।
मंत्रिमंडल की स्वीकृति का इंतजार
हाइवे परियोजना को अब केंद्र सरकार की मंत्रिमंडल की आर्थिक कार्य समिति के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। स्वीकृति मिलने के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।
बिहार से यूपी और दिल्ली का सफर होगा आसान
फोरलेन हाइवे के निर्माण के बाद पटना से आरा और सासाराम होते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक का सफर काफी सुगम और तेज हो जाएगा। इस हाइवे पर गाड़ियों की अधिकतम गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जिससे यात्रा का समय भी कम हो जाएगा।
आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा
इस परियोजना से बिहार के पश्चिमी जिलों में आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी। बेहतर कनेक्टिविटी से व्यापार, परिवहन और रोजगार के नए