लखनऊ (Shabddrang Samachar) : उत्तर प्रदेश में आगामी पीसीएस प्री परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा की तिथियों के जारी होने के बाद छात्रों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। परीक्षाओं की तिथियों से आक्रोशित छात्रों ने यूपीपीएससी (उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग) के कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा तिथियों में बदलाव से उनके हितों पर असर पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्री परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को तथा आरओ-एआरओ परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को कराने की घोषणा की है। छात्रों का कहना है कि परीक्षाएं एक ही दिन में कराई जानी चाहिए, क्योंकि दो-दिवसीय परीक्षा के चलते पेपर लीक होने और पहले दिन के पेपर के विश्लेषण से दूसरे दिन की तैयारी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
छात्रों का यह भी कहना है कि एक परीक्षा के दो पेपरों का स्तर अलग हो सकता है, जिससे सभी छात्रों को समान अवसर नहीं मिलेगा और आयोग की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर छात्रों ने रातभर खुले आसमान के नीचे आंदोलन जारी रखा। पुलिस के साथ बातचीत के बाद भी प्रदर्शन समाप्त नहीं हो सका।
छात्र आंदोलन को समर्थन देने वालों में विभिन्न राजनीतिक दल भी शामिल हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है और छात्रों के हित में परीक्षा तिथियों में संशोधन की मांग की है।






