‘पुष्पा 2’ ने बनाया नया क्रेज, सुबह 6 बजे से ही सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़

पटना। शब्दरंग समाचार।अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर दर्शकों के बीच ऐसा जुनून देखा गया जो पहले कभी नहीं हुआ। दिसंबर की सर्द सुबह में लोग रजाई छोड़कर सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। सुबह 6 बजे से ही पटना के सिनेमाघरों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं। फर्स्ट शो देखने के लिए लोग न केवल पटना शहर से बल्कि आस-पास के गांवों और जिलों से भी पहुंचे।

सुबह 3 बजे की ट्रेन पकड़ पहुंचे दर्शक

थियेटर के बाहर खड़े एक दर्शक ने बताया

, “मैं सुबह 3 बजे की ट्रेन पकड़कर पटना आया हूं। इतनी ठंड में मैं कभी इस तरह घर से नहीं निकला, लेकिन ‘पुष्पा 2’ के लिए ऐसा करना पड़ा।”

कईयों ने पहली बार महसूस किया ऐसा उत्साह

थिएटर के बाहर खड़े एक दर्शक ने कहा, “मैं पिछले 32 सालों से फिल्में देख रहा हूं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि फिल्म देखने के लिए इतनी सुबह उठा हूं।” वहीं, कुछ युवाओं ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आज तक पढ़ाई के लिए इतनी सुबह नहीं उठा, लेकिन पुष्पा के लिए सुबह 6 बजे थिएटर आ गया।”

गांव-गांव से पटना पहुंच रहे हैं प्रशंसक

फिल्म का क्रेज ऐसा है कि दूर-दराज के गांवों से भी लोग पटना पहुंच रहे हैं। ट्रेन, बस और अन्य साधनों से सुबह-सुबह दर्शकों का सिनेमाघरों की ओर रुख दिखा।

सिनेमाघरों में जबरदस्त माहौल

सिनेमाघरों के अंदर और बाहर का माहौल गजब का रहा। ‘पुष्पा 2’ के डायलॉग्स और गानों पर दर्शकों की जोरदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। फिल्म ने न केवल अल्लू अर्जुन के फैंस बल्कि आम दर्शकों के बीच भी एक खास जगह बना ली है।‘पुष्पा 2’ को लेकर यह दीवानगी फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन और पहले भाग की सफलता का परिणाम है। दर्शकों का उत्साह यह साबित करता है कि फिल्म का जादू लंबे समय तक बरकरार रहेगा।

  • Related Posts

    बॉर्डर 2 निर्माता निधि दत्ता बनीं मां, बेटी ‘सितारा’ का जन्म और संघर्ष की झलक

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 17 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : निधि दत्ता, मशहूर निर्देशक जे.पी. दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी हैं। जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय…

    बिग बी को बेटे अभिषेक पर गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 16 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर करते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *