
शब्दरंग समाचार: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सर्किल ऑफिसर (सीओ) अनुज चौधरी ने ईद को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर कोई ईद की सेवइयां खिलाना चाहता है, तो उसे गुझिया भी खानी पड़ेगी। उनका कहना था कि दोनों पक्षों (हिंदू-मुस्लिम) को एक-दूसरे के त्योहारों की मिठास को अपनाना चाहिए।
सीओ ने क्या कहा?
सीओ अनुज चौधरी ने बैठक में कहा, “समस्या तब होती है जब एक पक्ष मिलकर त्योहार मनाना चाहता है, लेकिन दूसरा इसके लिए तैयार नहीं होता।” उन्होंने आपसी भाईचारे और सौहार्द्र बनाए रखने पर जोर दिया।
होली पर भी दिया था बयान
इससे पहले होली के अवसर पर भी अनुज चौधरी ने बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था, “अगर किसी को लगता है कि होली का रंग लगाने से उसका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा, तो उसे घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। रंग लग जाने से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता।”
सांप्रदायिक सौहार्द्र पर जोर
संभल पुलिस प्रशासन लगातार त्योहारों पर शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील कर रहा है। सीओ चौधरी का यह बयान भी समाज में आपसी मेल-जोल बढ़ाने और धार्मिक सहिष्णुता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया गया माना जा रहा है।