शब्दरंग समाचार: वर्ष 2016 में जब सर्वप्रथम इस गीत का Live Show मुख्य अतिथि पद्मभूषण छन्नू लाल मिश्र के मुख्य आतिथ्य सहित अपार जन समूह से खचाखच भरे प्रयाग संगीत समिति के मुक्ताकाशी भव्य मंच पर प्रस्तुत किया गया था तभी दोहा शिरोमणि राजेश श्रीवास्तव भाई साहब की इस रचना ने धूम मचा दी थी l सौभाग्य से गायिका डाॅ मेनका मिश्रा और गायक रत्नेश दूबे भाई की श्रेषठ उद्घोषकोंं में एक मैं संजय पुरुषार्थी उस मंच का अधिकृत उद्घोषक था l आज उसी गीत का *शब्दरंग* चैनल पर शानदार फिल्मांकन के साथ रिलीज़ होना *सनातन* संस्था की संस्थापक अध्यक्ष डाॅ मेनका मिश्रा सहित पूरी *सनातन युनिट* के लिए अत्यंत गर्व की बात है l गर्व इसलिए और भी कि *शब्दरंग* YOUTUBE के संस्थापक प्रमुख भी आदरणीय गीतकार राजेश श्रीवास्तव भाई साहब ही हैं l *इस शानदार पहल के लिए पूरे “शब्दरंग” परिवार को ढेरों बधाइयां* 👍🏻👏🏻👏🏻 संजय पुरुषार्थी अध्यक्ष ग्लोबल ग्रीन्स
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शाहरुख खान की एंट्री? एक ट्वीट ने मचाया तहलका, फैंस में बढ़ी हलचल
नई दिल्ली, 29 अप्रैल 2025 — बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी संभावित एंट्री मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) में।…