शब्दरंग साहित्य में आज पढ़िए सत्या सिंह की ग़ज़ल

भले पुराना सही लाख पैरहन मेरा।

ख़ुदा का शुक्र है नंगा नही बदन मेरा।

तबाह वक़्त के हाथों हुआ हूँ मैं वरना,

कभी मिसाल था यारों रहन -सहन मेरा।

उसी को तर्क ए तअल्लुक की जल्दबाज़ी‌ थी,

किसी को छोड़ दूँ वरना नही चलन मेरा।

छुड़ा के बीच सफर में वो हाथ यूँ बोले ,

अब और आगे सफर का नहीं है मन मेरा।

तुम्ही बताओ के कैसे मैं बेचता यारो,

मेरा ज़मीर ही सबसे बड़ा था धन मेरा।

ख़िताब ए बज़्म वो करते हैं शे’र से मेरे,

किसी के काम तो आया सुखन का फ़न मेरा।

तड़प के लाश पे बोली शहीद की बीबी,

अमर शहीद है तो सुर्ख हो कफन मेरा।

तर्क ए तअल्लुक—संबंध विच्छेद

ख़िताब ए बज़्म– महफिल को संबोधन

सुख़न का फन–गजल गोई,गजल कहने की कला

सत्या सिंह. ‌‌

लखनऊ

  • Related Posts

    यूपी बोर्ड इंप्रूवमेंट परीक्षा 2025, 10 जून तक करें आवेदन

    लखनऊ। 9 जून 2025, शब्दरंग समाचार: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक…

    UP News : उत्तर प्रदेश सरकार और मोनाश विश्वविद्यालय के बीच एमओयू , शिक्षा क्षेत्र में वैश्विक सहयोग की नई पहल

    लखनऊ। 29 मई 2025, शब्दरंग समाचार: उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक मानकों को अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ऑस्ट्रेलिया की प्रतिष्ठित मोनाश…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *