
शाहजहांपुर।21 मई 2025, शब्दरंग समाचार:
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मदनापुर थाना क्षेत्र के चंदोखा गांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसने एक पूरे परिवार को तबाह कर दिया। हादसे में बरेली के फतेहगंज पूर्वी निवासी ऑटो चालक बनारसी उर्फ जितेंद्र, उनके दो पुत्र सिद्धार्थ (11) और बाबू (6 माह) की मौत हो गई। पत्नी रागिनी (32) और बेटी अनन्या (3) गंभीर रूप से घायल हो गईं।
हादसा कैसे हुआ?
मंगलवार रात को जितेंद्र ऑटो में पत्नी और बच्चों को लेकर लौट रहे थे। कटरा-जलालाबाद मार्ग पर चंदोखा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उनका ऑटो पलट गया। पुलिस के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर ले जाया गया।
तीन मौतें, दो जिंदगियां मौत से लड़ रहीं
डॉक्टरों ने घटनास्थल पर ही सिद्धार्थ और बाबू को मृत घोषित कर दिया, जबकि जितेंद्र की मौत बरेली ले जाते समय हुई। रागिनी और बेटी अनन्या की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
मां मालती देवी पर टूटा दुखों का पहाड़
फतेहगंज पूर्वी की गिहार बस्ती में जब यह खबर पहुंची, पूरे इलाके में मातम छा गया। जितेंद्र की बूढ़ी मां मालती देवी पहले ही अपने पति को खो चुकी थीं और अब इकलौते बेटे और दो पोतों की मौत से सदमे में हैं। मोहल्ले के लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं, लेकिन कोई शब्द इस दुःख को कम नहीं कर पा रहे।
पुलिस की कार्रवाई और एसपी का बयान
शाहजहांपुर एसपी राजेश द्विवेदी ने बुधवार सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायल रागिनी और अनन्या का हाल जाना। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
स्थानीय लोगों की अपील
घटना के बाद स्थानीय लोग भी आवाज उठा रहे हैं कि शाहजहांपुर-बरेली मार्ग पर अधिक स्पीड वाले वाहनों पर नियंत्रण और सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है। कई लोगों ने दुर्घटनास्थल पर स्ट्रीट लाइट और स्पीड ब्रेकर की मांग की है।