
नई दिल्ली, 12 अगस्त 2025 : भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 95.57 अंक (0.12%) टूटकर 80,508.51 अंक पर और एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 21.70 अंक (0.09%) फिसलकर 24,563.35 अंक पर खुला।
पिछले हफ्ते लगातार चार दिन लाल निशान में कारोबार शुरू करने के बाद इस हफ्ते सोमवार को बाजार ने मामूली बढ़त दर्ज की थी, लेकिन आज शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव देखा गया।
सेंसेक्स के 18 शेयर हरे निशान में
सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ खुले। इनमें मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, बीईएल, आईटीसी, सनफार्मा, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और अडाणी पोर्ट्स शामिल हैं।मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.57% की बढ़त दर्ज की गई, जबकि एलएंडटी भी 0.57% ऊपर रहा।
ICICI बैंक में 1% से ज्यादा की गिरावट
गिरावट वाले शेयरों में ICICI बैंक सबसे आगे रहा, जिसके शेयर 1.01% टूटकर खुले। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एटरनल, टाटा मोटर्स, इंफोसिस, भारती एयरटेल, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई।
निफ्टी पर भी मिला-जुला रुख
निफ्टी 50 के 50 में से 31 शेयरों में तेजी रही, जबकि 19 में गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में निवेशकों की नजर बैंकिंग और ऑटो सेक्टर पर रही।बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत और मुनाफावसूली की वजह से भारतीय बाजार में शुरुआती गिरावट देखने को मिली है। आने वाले सत्रों में विदेशी बाजारों का रुख और घरेलू आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।