
शब्दरंग समाचार, 8अगस्त 2025: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा 2024 लोकसभा चुनाव में कथित वोट चोरी और फर्जी वोटिंग के आरोपों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर उनके समर्थन में उतर आए हैं।राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र में वोटर लिस्ट में गंभीर गड़बड़ियां हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं हाउस नंबर ‘0’ दर्ज है, तो कहीं मतदाता के पिता का नाम ही फर्जी है। राहुल ने कुछ दस्तावेज़ भी सबूत के तौर पर दिखाए। इस पर चुनाव आयोग ने उनसे शपथ पत्र के साथ हस्ताक्षरित प्रमाण पेश करने को कहा है।
शशि थरूर ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा, “ये ऐसे प्रश्न हैं जिनका समाधान सभी दलों और मतदाताओं के हित में बेहद गंभीरता से किया जाना चाहिए। हमारा लोकतंत्र इतना मूल्यवान है कि इसे अक्षमता, लापरवाही या जानबूझकर की गई छेड़छाड़ से नष्ट नहीं होने दिया जा सकता।”
उन्होंने चुनाव आयोग से तुरंत जांच कर देश को हर कदम पर सूचित रखने की मांग की।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि “लोकतंत्र और संविधान को बचाने का समय आ गया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि पहले चुनाव आयोग की निष्पक्षता की दुनिया भर में सराहना होती थी, लेकिन अब यह सत्तारूढ़ दल के प्रभाव में काम कर रहा है।यह विवाद ऐसे समय में उठा है जब विपक्ष लगातार चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर सवाल उठा रहा है।