स्टार्टअप इकोसिस्टम का महासम्मेलन: ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ 3 अप्रैल से नई दिल्ली में

Start-up Mahakumbh
Start-up Mahakumbh

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार: में 3 से 5 अप्रैल 2025 को आयोजित होने जा रहा ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ इनोवेशन, इन्वेस्टमेंट और इंडस्ट्री ग्रोथ का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म साबित होने जा रहा है। इस महाकुंभ में देश-विदेश के स्टार्टअप इकोसिस्टम से जुड़े दिग्गज, निवेशक, एंटरप्रेन्योर्स, और उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां एक साथ जुटेंगी।

स्टार्टअप महाकुंभ में 10+ पवेलियन और विविध गतिविधियां

इस इवेंट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए 10 से अधिक पवेलियन बनाए गए हैं, जिनमें क्लाइमेट टेक, एग्रीटेक, हेल्थटेक, डीपटेक, एआई, साइबरसिक्योरिटी, फिनटेक, मोबिलिटी, बी2बी मैन्युफैक्चरिंग, गेमिंग एंड स्पोर्ट्स टेक, डी2सी, डिफेंस एंड स्पेस टेक शामिल हैं।

प्रत्येक पवेलियन में संबंधित क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा वर्कशॉप, पैनल डिस्कशन, फंडिंग और स्केलिंग पर ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जाएंगे।

स्टार्टअप्स और निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर

स्टार्टअप महाकुंभ में 5,000 से अधिक स्टार्टअप्स, एक्सक्लूसिव डील फ्लो और लाइव पिचिंग सेशन होंगे। यह इवेंट निवेशकों को अगली बड़ी सफलता खोजने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा। 50,000 से अधिक बिजनेस गेस्ट और प्रमुख निवेशक इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे।

प्रमुख पवेलियन और कार्यक्रम

क्लाइमेट टेक:

  • अक्षय ऊर्जा और सस्टेनेबिलिटी पर पैनल डिस्कशन
  • विशेषज्ञों के साथ अक्षय ऊर्जा तकनीकों पर सत्र

एग्रीटेक:

  • निवेशक पिच सेशन: ‘निवेशक किन बिजनेस मॉडल पर दांव लगा रहे हैं’
  • स्मार्ट कृषि तकनीकों पर चर्चा

एआई, डीपटेक और साइबर सिक्योरिटी:

  • स्टार्टअप शोकेस स्पॉटलाइट सेशन
  • ‘सरकारी नीतियां और साइबर सुरक्षा’ पर पैनल चर्चा
  • आईपी राइट्स: ‘प्रोटेक्टिंग इनोवेशन’ पर मास्टर क्लास

हेल्थटेक एंड बायोटेक:

  • स्मार्ट मेडिकल डिवाइसेज और हेल्थटेक में इनोवेशन
  • विशेषज्ञों के साथ स्वास्थ्य तकनीक पर चर्चाएं

फिनटेक:

  • बैंकिंग, पेमेंट, इंश्योरेंस और वित्तीय सेवाओं पर इनोवेशन
  • प्रमुख भारतीय और अंतरराष्ट्रीय स्टार्टअप्स से मुलाकात

गेमिंग और स्पोर्टेक:

  • इमर्सिव गेमिंग अनुभवों और स्पोर्ट्स टेक्नोलॉजी पर चर्चा
  • गेमिंग उद्योग में भविष्य के इनोवेशन

डी2सी:

  • उपभोक्ता-केंद्रित ब्रांडों की सफलता की कहानियां
  • ई-कॉमर्स और डी2सी ब्रांड्स के विकास पर विशेष चर्चा

इस इवेंट को मिस न करें!

स्टार्टअप महाकुंभ में भाग लेकर इनोवेटर्स, एंटरप्रेन्योर्स, निवेशकों और उद्योग जगत के दिग्गजों के साथ नेटवर्किंग करने का यह सुनहरा अवसर है।

 

स्टार्टअप महाकुंभ के कार्यक्रम और स्पीकर्स की पूरी जानकारी के लिए स्टार्टअप महाकुंभ वेबसाइट पर जाएं।

 

 

 

 

 

  • Related Posts

    Gold Price: सोने की कीमत में हुआ बड़ा उलटफेर, जानें ताज़ा रेट और चांदी का हाल

    नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: सोने की कीमतों में हालिया तेज़ी के बाद अब गिरावट का रुझान देखने को मिल रहा है। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में…

    शेयर बाजार आज फिर लाल निशान में खुला, ICICI बैंक के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट

    नई दिल्ली, 12 अगस्त 2025 : भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को एक बार फिर गिरावट के साथ खुला। बीएसई सेंसेक्स 95.57 अंक (0.12%) टूटकर 80,508.51 अंक पर और एनएसई निफ्टी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *