UP News : 7374 शिक्षकों का तबादला आदेश जारी, पांच जून तक नई जगहों पर कार्यभार

लखनऊ। 28 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में तैनात कुल 7374 शिक्षकों को परस्पर तबादले का लाभ मिला है।
बेसिक शिक्षा परिषद ने इसकी आधिकारिक सूची बुधवार को जारी कर दी और शिक्षकों को 29 मई से 5 जून तक नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश भी दिए हैं।

तबादला प्रक्रिया कब और कैसे हुई पूरी?

जनवरी 2025 में परस्पर तबादले की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

19 से 26 मई तक OTP शेयर कर पेयर बनाने की प्रक्रिया पूरी की गई।

कुल 3687 शिक्षक जोड़े (Pairs) का तबादला स्वीकृत किया गया।

तबादला प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से की गई।

अनुशासनहीन शिक्षकों को नहीं मिलेगा तबादला लाभ

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने यह निर्देश दिए हैं कि:

केवल नियमित कार्यरत शिक्षक ही कार्यमुक्त किए जाएं।

जिन पर अनुशासनात्मक कार्यवाही चल रही हो, वे तबादले के पात्र नहीं होंगे।

बीएसए को शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच के बाद ही कार्यवाही करनी होगी।

जिले के अंदर तबादलों की प्रक्रिया भी जल्द शुरू

बेसिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि:

29 मई से जिले के भीतर भी परस्पर तबादले के लिए जोड़ा बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

इस प्रक्रिया को भी गर्मी की छुट्टियों में ही पूरा किया जाएगा।

तबादले में ठगी और गड़बड़ी के आरोप, जांच शुरू

परस्पर तबादले को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप भी सामने आए हैं:

सहारनपुर में एक शिक्षक ने आरोप लगाया कि एक अन्य शिक्षक ने 12.20 लाख रुपये लेकर OTP शेयर नहीं किया।

इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

मुजफ्फरनगर में भी गड़बड़ी की शिकायत दर्ज की गई है।

Related Posts

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *