UPPSC UPDATE: UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 2024 की तारीखों का ऐलान, जानिए पूरा कार्यक्रम

प्रयागराज। 26 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) मुख्य परीक्षा 2024 का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 29 जून से 2 जुलाई 2024 तक प्रयागराज और लखनऊ में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा कार्यक्रम: जानिए किस दिन कौन सा पेपर

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी—सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक।

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 29 जून से 2 जुलाई तक दो सत्रों में किया जाएगा। 29 जून को पहले सत्र में सामान्य हिंदी और दूसरे सत्र में निबंध लेखन की परीक्षा होगी। 30 जून को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन – पेपर I और दूसरे सत्र में पेपर II आयोजित किया जाएगा। 1 जुलाई को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन – पेपर III और दूसरे सत्र में पेपर IV लिया जाएगा। अंतिम दिन, 2 जुलाई को पहले सत्र में सामान्य अध्ययन – पेपर V और दूसरे सत्र में पेपर VI की परीक्षा संपन्न होगी।

मुख्य परीक्षा का पैटर्न

UPPSC PCS मुख्य परीक्षा कुल 1500 अंकों की होगी। इस परीक्षा में सामान्य अध्ययन के 6 प्रश्नपत्र शामिल होंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्नपत्र 200 अंकों का होगा। इसके अतिरिक्त, सामान्य हिंदी और निबंध लेखन के दो प्रश्नपत्र होंगे, जो प्रत्येक 150 अंकों के होंगे। सभी प्रश्नपत्र परंपरागत (Descriptive) प्रकार के होंगे, जिनमें उत्तर अभ्यर्थियों को लिखित रूप में प्रस्तुत करना होगा।

विशेष बातें:

* सामान्य अध्ययन के पांचवें और छठवें प्रश्नपत्र यूपी विशेष होंगे।
* इन प्रश्नपत्रों में उत्तर प्रदेश से संबंधित विषयों को कवर किया जाएगा।
* हिंदी प्रश्नपत्र में न्यूनतम अंक लाना अनिवार्य है। यह कटऑफ अंक आयोग या शासन द्वारा तय किए जाएंगे।

कितने अभ्यर्थी होंगे शामिल?

* प्रारंभिक परीक्षा में कुल 15066 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
* ये सभी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे।
* परीक्षा 947 रिक्त पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

Related Posts

कपास पर आयात शुल्क की छूट दिसंबर तक बढ़ी, किसान संगठनों ने जताया विरोध

नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार: केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क से मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी…

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: बिहार में ड्राफ़्ट लिस्ट से बाहर हुए 65 लाख मतदाताओं की लिस्ट जारी करे चुनाव आयोग

नई दिल्ली, 14 अगस्त 2025, शब्दरंग समाचार: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज लगातार तीसरे दिन सुनवाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *