WTC 2025 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत, ऑस्ट्रेलिया को दी मात

लंदन । 14 जून 2025, शब्दरंग समाचार:

डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है। लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने 282 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की। यह टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का तीसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है।

पहली बार बना विश्व टेस्ट चैंपियन

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता बनी है। इससे पहले यह खिताब न्यूजीलैंड (2021) और ऑस्ट्रेलिया (2023) ने जीता था। इस जीत के साथ ही 27 साल बाद दक्षिण अफ्रीका ने कोई ICC टूर्नामेंट अपने नाम किया। पिछली बार उन्होंने 1998 की नॉकआउट ट्रॉफी (अब चैंपियंस ट्रॉफी) जीती थी।

एडेन मार्करम की ऐतिहासिक पारी

दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के नायक बने एडेन मार्करम, जिन्होंने 207 गेंदों में 14 चौकों की मदद से 136 रन बनाए। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
उन्होंने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी।

ऑस्ट्रेलिया की बढ़त के बावजूद हार

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी सिर्फ 138 रन पर सिमटी।
इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त मिली, जो बाद में कुल मिलाकर 281 रनों का लक्ष्य बन गया। हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम 207 रन पर ऑल आउट हो गई।

दक्षिण अफ्रीका का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज

क्रमरन चेजविरोधीस्थानवर्ष
1414ऑस्ट्रेलियापर्थ2008
2335ऑस्ट्रेलियाडरबन2002
3285ऑस्ट्रेलियालॉर्ड्स2025

लॉर्ड्स में यह 200+ स्कोर का 5वां सफल रन चेज था और मैदान पर संयुक्त रूप से दूसरा सबसे बड़ा।

मैच के अहम मोड़

  • बावुमा ने 134 गेंदों में 66 रनों की कप्तानी पारी खेली
  • स्टार्क ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए
  • जोश हेज़लवुड और कमिंस को भी एक-एक सफलता मिली
  • बेडिंघम (21)और वेरेने (4) नाबाद रहे

Related Posts

कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को बताया गैरकानूनी, राष्ट्रपति बोले- ‘बर्बाद कर देगा ये फैसला’

वॉशिंगटन, 30 अगस्त 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से बड़ा झटका लगा है। यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट ने ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ…

ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया ‘मोदी का युद्ध’, भारत पर लगाए गंभीर आरोप

वॉशिंगटन। शब्दरंग समाचार| 28 अगस्त 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवारो ने इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *