खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला नाकाम: CTD की बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली । 30 जून 2025, शब्दरंग समाचार:

पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को सीटीडी (CTD) ने विफल कर दिया है। पेशावर के उर्मर पयान इलाके में हुई इस कार्यवाही में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं।

उर्मर पयान में चला खुफिया ऑपरेशन

खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (CTD) को खुफिया एजेंसियों से एक विशेष जानकारी मिली, जिसके आधार पर रातभर एक छापेमारी अभियान चलाया गया। यह इलाका कभी अफगान शरणार्थियों का सबसे बड़ा शिविर माना जाता था। कार्रवाई के दौरान एक आत्मघाती हमलावर और उसका संचालक मारा गया।

भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

सीटीडी(CTD ) ने घटनास्थल से एक आत्मघाती जैकेट, SMG राइफल, पिस्तौल, भारी मात्रा में गोला-बारूद और कई जिंदा गोलियां बरामद कीं। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह पेशावर शहर में बड़े पैमाने पर आत्मघाती हमला करने की योजना बना रहा था।

मुनीर अहमद: लंबे समय से वांछित आतंकवादी

मार गिराए गए आतंकियों में से एक की पहचान मुनीर अहमद के रूप में हुई है, जो पिछले साल से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की रडार पर था। जानकारी के मुताबिक, वह अफगानिस्तान के नांगरहार से फरार होकर पाकिस्तान के खोस्त इलाके से दाखिल हुआ था। मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल भी गठित किया गया है।

मई 2025 में आतंकवादी हमलों में वृद्धि

इस्लामाबाद स्थित थिंक टैंक पाकिस्तान संघर्ष एवं सुरक्षा अध्ययन संस्थान (PICSS)की रिपोर्ट के अनुसार, मई 2025 में आतंकी हमलों में 5% की वृद्धि दर्ज की गई। अप्रैल में जहां 81 हमले हुए थे, वहीं मई में यह आंकड़ा 85 तक पहुंच गया।

मई में 113 लोगों की मौत

इन हमलों में 113 लोगों की जान गई, जिनमें 52 सुरक्षा बलों के जवान, 46 नागरिक, 11 आतंकी और 4 शांति समिति के सदस्य शामिल हैं। आतंकवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा रहे, जहां 85 में से 82 हमले हुए।

पाकिस्तान में सुरक्षा चुनौती बनी हुई

हालांकि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए प्रयासरत है, लेकिन खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे इलाकों में आतंकियों की सक्रियता अब भी बड़ी सुरक्षा चुनौती बनी हुई है। सीटीडी (CTD) की ताजा सफलता से जहां एक बड़ा हमला टल गया, वहीं यह भी स्पष्ट है कि आतंकवाद के खतरे अभी टले नहीं हैं।

Related Posts

कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को बताया गैरकानूनी, राष्ट्रपति बोले- ‘बर्बाद कर देगा ये फैसला’

वॉशिंगटन, 30 अगस्त 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से बड़ा झटका लगा है। यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट ने ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ…

ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया ‘मोदी का युद्ध’, भारत पर लगाए गंभीर आरोप

वॉशिंगटन। शब्दरंग समाचार| 28 अगस्त 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवारो ने इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *