दिल्ली पहुंचे सीएम मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल

नई दिल्ली । 08 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार :

मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश भाजपा के नव नियुक्त अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे। यह दौरा आगामी रणनीतिक फैसलों और केंद्रीय नेताओं से विचार-विमर्श के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रहलाद जोशी और एल. मुरुगन से हुई शुरुआती बैठकें

अपने दौरे की शुरुआत में सीएम मोहन यादव ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन से भी विचार-विमर्श किया। दोनों बैठकों में राज्य के विकास और केंद्र-राज्य सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई।

अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा से मुलाकात

दोपहर बाद सीएम यादव और खंडेलवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ मुलाकात की। यह बैठकें राजनीतिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण थीं, क्योंकि इसमें संगठनात्मक मजबूती और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा हुई।

शाम को दोनों नेता गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात के लिए उनके निवास पहुंचे, जहां मध्य प्रदेश में सुरक्षा, कानून व्यवस्था और संगठन पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

कोयला और कानून मंत्रालय से जुड़ी चर्चाएं भी हुईं

इसके अतिरिक्त, सीएम यादव ने कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी और कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों में राज्य के बुनियादी ढांचे, ऊर्जा और कानूनी सुधार से संबंधित प्रस्तावों और योजनाओं पर बातचीत हुई।

राजनीतिक संदेश और संकेत

मोहन यादव और खंडेलवाल का यह दिल्ली दौरा न केवल प्रशासनिक संवाद के लिए बल्कि राजनीतिक स्तर पर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के साथ तालमेल और भविष्य की रणनीतियों के निर्धारण के लिए भी बेहद अहम माना जा रहा है। इससे साफ है कि पार्टी मध्य प्रदेश में अपने संगठन को मजबूत करने और अगले चुनावों के लिए पूरी तैयारी में जुट गई है।

Related Posts

अरविंद केजरीवाल ने ट्रंप को कहा ‘कायर’, मोदी सरकार पर अमेरिकी दबाव में झुकने का आरोप

नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार 28 अगस्त 2025: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘कायर’ करार देते…

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *