स्पेस फार्मिंग में भारत की छलांग: आईएसएस में उगाए गए मेथी-मूंग के बीज

वाशिंगटन । 09 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार :

भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर एक्सिओम-4 मिशन के तहत 14 दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने एक अनूठा प्रयोग किया है — अंतरिक्ष में खेती। वे आईएसएस में मेथी और मूंग के बीजों का अंकुरण कर उनके विकास पर सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण (microgravity) के प्रभाव का अध्ययन कर रहे हैं।

स्प्राउट्स प्रोजेक्ट: बीजों पर माइक्रोग्रैविटी का प्रभाव

इस प्रयोग को ‘स्प्राउट्स प्रोजेक्ट’ नाम दिया गया है, जिसका नेतृत्व भारत में कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, धारवाड़ के डॉ. रविकुमार होसामणि और आईआईटी धारवाड़ के प्रो. सुधीर सिद्धपुरेड्डी कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यह जानना है कि माइक्रोग्रैविटी में बीज किस प्रकार अंकुरित होते हैं और उनका पोषण प्रोफाइल किस तरह बदलता है।

पृथ्वी पर शोध का विस्तार

अंतरिक्ष में उगाए गए इन बीजों को पृथ्वी पर लाने के बाद कई पीढ़ियों तक उगाया जाएगा। इससे यह विश्लेषण किया जाएगा कि क्या बीजों की आनुवंशिकी, सूक्ष्मजीवी पारिस्थितिकी तंत्र और पोषण तत्व में कोई बदलाव आता है।

शुभांशु शुक्ला की प्रतिक्रिया: “अंतरिक्ष में व्यस्त दिन”

एक्सिओम स्पेस की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. लूसी लोव से बातचीत में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने बताया कि वह बेहद व्यस्त हैं और हर दिन कई प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा: “यह मिशन माइक्रोग्रैविटी पर शोध को नया रास्ता देगा और भारतीय वैज्ञानिकों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।”

अन्य वैज्ञानिक प्रयोग: स्टेम सेल से लेकर मस्तिष्क पर असर तक

शुभांशु न सिर्फ बीजों पर शोध कर रहे हैं, बल्कि वे स्टेम सेल की उपचार क्षमता, अंतरिक्ष में मस्तिष्क की क्रियाशीलता जैसे विषयों पर भी प्रयोग कर रहे हैं। स्टेम सेल प्रयोग से यह समझने की कोशिश की जा रही है कि क्या सप्लीमेंट्स चोट से रिकवरी को तेज कर सकते हैं।

मिशन डिटेल्स: कब और कहां से हुआ प्रक्षेपण?

एक्सिओम-4 मिशन को 25 जून 2025 को नासा के केनेडी स्पेस सेंटर से स्पेसएक्स फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया गया था। मिशन की कुल अवधि 14 दिन है और यह अनुमान है कि 10 जुलाई के बाद शुभांशु और उनकी टीम फ्लोरिडा तट पर उतर सकती है, जो मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।

Related Posts

कोर्ट ने ट्रंप के टैरिफ को बताया गैरकानूनी, राष्ट्रपति बोले- ‘बर्बाद कर देगा ये फैसला’

वॉशिंगटन, 30 अगस्त 2025। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से बड़ा झटका लगा है। यूएस कोर्ट ऑफ अपील्स फॉर द फेडरल सर्किट ने ट्रंप द्वारा लगाए गए ज्यादातर टैरिफ…

ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया ‘मोदी का युद्ध’, भारत पर लगाए गंभीर आरोप

वॉशिंगटन। शब्दरंग समाचार| 28 अगस्त 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापार सलाहकार पीटर नवारो ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नवारो ने इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *