
महाराष्ट्र । 11 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार :
महाराष्ट्र के बुलढाणा से शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने मुंबई के विधायक हॉस्टल में कैंटीन कर्मचारी की पिटाई की थी और अब AIMIM नेता इम्तियाज जलील को खुलेआम धमकी देकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
घटना मंगलवार रात की है जब संजय गायकवाड़ ने आकाशवाणी विधायक हॉस्टल से खाना मंगवाया था। उन्हें दाल-चावल बासी और बदबूदार लगा। इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर कैंटीन जाकर एक कर्मचारी को दाल की पैकिंग सूंघने को मजबूर किया और फिर थप्पड़ व मुक्के मारे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इम्तियाज जलील ने की आलोचना, संजय गायकवाड़ ने दी धमकी
AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा, “एक गरीब कर्मचारी को पीटना शर्मनाक है। अगर विधायक थोड़े पढ़े-लिखे होते तो शिकायत दर्ज कराते, न कि किसी पर हाथ उठाते।”
इस आलोचना पर संजय गायकवाड़ ने भड़कते हुए कहा: “मैंने उस कर्मचारी को सिर्फ दो थप्पड़ मारे, लेकिन इम्तियाज जलील को तो इतनी बुरी तरह पीटूंगा कि वह होटल भी न चला सके।”
इम्तियाज जलील की प्रतिक्रिया
इम्तियाज जलील ने जवाब में कहा: “अगर लड़ना ही है तो जगह और समय बताएं, मैं तैयार हूं। लेकिन गरीबों के साथ अन्याय हुआ तो मैं चुप नहीं बैठूंगा।”
संजय गायकवाड़ के पुराने विवाद
संजय गायकवाड़ पहले भी राजनीतिक बयानों और विवादों में घिरे रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि सत्ता के नशे में विधायक कानून को हाथ में ले रहे हैं। जनता और विपक्ष दोनों ही इस बार भी उनकी आलोचना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़ता विरोध
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों में आक्रोश है। कई यूजर्स ने उनके खिलाफ एफआईआर की मांग की है और सरकार से कार्रवाई की अपील की है।