शब्दरंग साहित्य में आज पढ़िए भारत भूषण जोशी जी की ग़ज़ल “ये मय कर रही है असर धीरे-धीरे”

Share this News

ये मय कर रही है असर धीरे – धीरे रगों में है चढ़ता ज़हर धीरे – धीरे

वो भूली कहानी है फिर याद आई

हुए ज़ख़्म सब्ज़ा मगर धीरे-धीरे

वो अश्कों का दर्या ग़मों की वो कश्ती

गई डूब आख़िर , सहर ,धीरे – धीरे

पसरने लगी चाँदनी है चमन में

निकलता गगन में क़मर धीरे – धीरे

कली धीरे-धीरे चमन बन गई है

उफनते हैं दर्या , नहर धीरे – धीरे

चलो तोड़ दें धर्म के बन्धनों को

झुका ली है उसने नज़र धीरे – धीरे

मैं छुटता ही क्यों राह-ए-मंज़िल में पीछे

जो रहबर वो चलता अगर धीरे – धीरे

बहौत ही था ज़ालिम वो हुस्ने मुजस्सम

मिरा उसने चीरा जिगर धीरे – धीरे

समर जैसे-जैसे बढ़े जाते उसमें

है झुकता ही जाता शजर धीरे-धीरे

सलीक़ा ग़ज़ल गोई कब जल्द आता

ये आता है हमको हुनर धीरे-धीरे

शबाब आने में वक़्त लगना है लाज़िम

निकलते हैं परियों के पर धीरे – धीरे

सर –ए- बाम आएंगे वो आज भूषण

हुए हैं सभी बाख़बर धीरे-धीरे

शब्दार्थ: सब्जा-हरे; सहर-सुबह; क़मर-चाँद; रहबर-पथ प्रदर्शक; हुस्ने मुजस्सम-सौन्दर्य की मूर्ति; समर-फल; शजर-वृक्ष; सलीक़ा-अच्छा और सही तरीक़ा; ग़ज़ल गोई-ग़ज़ल कहना; शबाब-यौवन का निखार; लाज़िम-अनिवार्य; सर-ए-बाम–छत पर; बाख़बर-सूचित

भारत भूषण जोशी ‘जोशमेरे ग़ज़ल संग्रह से

  • Related Posts

    शब्दरंग स्टूडियो में आज का व्यस्त दिन: पॉडकास्ट और हनुमान चालीसा पर विशेष जानकारी

    Share this News

    Share this News शब्दरंग साहित्य। लखनऊ। आज शब्दरंग स्टूडियो में एक सक्रिय और रचनात्मक माहौल देखने को मिला। दिनभर में कई महत्वपूर्ण शूटिंग हुईं, जिनमें धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक विषयों…

    शब्दरंग साहित्य में पढ़िए उल्लास की कविता ” मूक प्रणय”

    Share this News

    Share this News। मूक प्रणय । मैं एक ठिठका हुआ उजास हूँ भोर का जिसके पास सूरज के होने की कोई रक्तिम रेखा नहीं मेरे पास तपते कपोल हैं जागते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *