कोविड-19 की नई लहर? भारत में फिर बढ़े केस, जानें कौन-कौन से वेरिएंट फैला रहे संक्रमण

नई दिल्ली । 31 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,395 तक पहुंच गए हैं। केरल में सबसे अधिक 1,336 संक्रमित हैं, इसके बाद महाराष्ट्र (467) और दिल्ली (375) का स्थान है।

24 घंटे में 685 नए मामले, चार की मौत

पिछले 24 घंटों में 685 नए केस सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हो चुकी है। ये मौतें दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से रिपोर्ट की गई हैं।

22 मई से अब तक तीन गुना बढ़े एक्टिव केस

22 मई को देश में सिर्फ 257 एक्टिव केस थे, जो 26 मई तक 1,010 हुए और अब यह आंकड़ा 3,395 तक पहुंच चुका है। ये स्थिति संक्रमण की गंभीरता की ओर इशारा करती है।

राज्यवार स्थिति: कहां कितने केस?

* गुजरात : 265
* कर्नाटक : 234
* पश्चिम बंगाल : 205
* तमिलनाडु : 185
* उत्तर प्रदेश : 117
* ओडिशा : 7 (शनिवार को 2 नए मामले)

अब तक इस लहर में 7 मौतें हो चुकी हैं।

विशेषज्ञों का कहना: ऑमिक्रॉन के सबवेरिएंट्स से संक्रमित हो रहे मरीज

ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बेहल के अनुसार, अधिकतर मामले ऑमिक्रॉन के सबवेरिएंट्स जैसे LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1 से संक्रमित हैं।
इनमें गंभीर लक्षण नहीं पाए जा रहे हैं और अधिकतर मरीज घर पर ही इलाज ले रहे हैं।

ओडिशा में भी केस, सरकार बरत रही सतर्कता

ओडिशा में भी दो नए केस सामने आए हैं, जिससे कुल मरीजों की संख्या 7 हो गई है।
स्वास्थ्य सचिव अस्वथी एस के अनुसार, सभी मरीजों की हालत स्थिर है। फिलहाल केंद्र सरकार ने कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है, लेकिन सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

सरकार और विशेषज्ञों की अपील: घबराएं नहीं, पर सतर्क रहें

जनस्वास्थ्य निदेशक नीलकंठ मिश्रा ने बताया कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लक्षण दिखने पर जांच कराएं और खुद को आइसोलेट करें।

Related Posts

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *