
शब्दरंग समाचार: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और अन्य सहयोगी दलों की बैठक को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने निशाना साधा है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने इस बैठक को “बेमकसद” और “फ्लॉप शो” करार दिया है। वहीं, आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पलटवार करते हुए कहा कि इस बैठक को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।
मनोज झा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “पहली बैठक का उद्देश्य होता है कि हम साथ लड़ेंगे। इस बैठक को उसी प्रकार से देखा जाना चाहिए।” उन्होंने संकेत दिया कि विपक्ष एकजुट होकर आगामी चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा है।
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने महागठबंधन की रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “महागठबंधन के जो लोग आज बैठने वाले हैं, इनके बैठने का कोई मकसद नहीं है। ये पूरी तरह से फ्लॉप शो होने वाला है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि “महागठबंधन में नेता मिलेंगे लेकिन दिल नहीं मिलेंगे।”
शाहनवाज ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी तेजस्वी यादव को नेता मानने को तैयार नहीं है और तेजस्वी कांग्रेस को 70 सीटें देने के लिए राज़ी नहीं हैं।
गौरतलब है कि फिलहाल बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू और बीजेपी गठबंधन सरकार चला रहे हैं। दूसरी ओर, कांग्रेस और आरजेडी ‘महागठबंधन’ और ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत आगामी चुनाव में एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं। इस वर्ष होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या महागठबंधन इस एकजुटता को धरातल पर उतार पाएगा, या बीजेपी की भविष्यवाणी सच साबित होगी।