Covid – 19 : दिल्ली में कोरोना मामलों में फिर तेजी, एक्टिव केस 104 के पार

नई दिल्ली।26 मई 2025, शब्दरंग समाचार:

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। अब तक कुल 104 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हाल ही में एक ही दिन में 23 नए केस सामने आए। दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों के लिए ताजा कोविड-19 एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

नोएडा की स्थिति: कुल पांच केस, चार नए मरीज मिले

दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। हाल ही में चार और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिससे कुल संख्या 5 हो गई है। इसके साथ ही नोएडा प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

देशभर में आंकड़े: केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

बीते एक हफ्ते में देशभर में 752 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले केरल (335) और महाराष्ट्र (153) से आए हैं। इसके अलावा दिल्ली में 99, गुजरात में 76 और कर्नाटक में 34 केस रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान 7 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

अस्पतालों को एडवाइजरी जारी: सभी सेवाएं रखें तैयार

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि:

* अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाएं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
* स्वास्थ्यकर्मियों को दोबारा प्रशिक्षण दिया जाए।
* सभी उपकरण जैसे बाई-पैप, पीएसए प्लांट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सक्रिय स्थिति में हों।

रोजाना रिपोर्टिंग और टेस्टिंग होगी जरूरी

अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि वे:

* आईएलआई और एसएआरआई मामलों की रिपोर्टिंग रोजाना करें।
* सभी मामले आईएचआईपी पोर्टल और दिल्ली स्वास्थ्य डेटा पोर्टल पर अपलोड करें।
* कम से कम 5% ILI और 100% SARI मामलों की कोविड जांच करें।

जीनोम सीक्वेंसिंग से नए वेरिएंट्स की जांच

लोकनायक अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा। इससे नए कोरोना वेरिएंट्स की पहचान में मदद मिलेगी।

दिल्ली के अस्पताल अलर्ट मोड पर

लोकनायक अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 25 ICU बेड आरक्षित करने की योजना है। बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। पीपीई किट, टेस्टिंग किट और ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

Related Posts

कपास पर आयात शुल्क की छूट दिसंबर तक बढ़ी, किसान संगठनों ने जताया विरोध

नई दिल्ली। शब्दरंग समाचार: केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क से मिलने वाली छूट को बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 तक कर दिया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी…

हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *