फवाद खान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को बताया शर्मनाक, रुपाली गांगुली बोलीं – तुम्हारा हमारी फिल्मों में काम करना शर्मनाक

फवाद खान और रुपाली गांगुली

नई दिल्ली, 8 मई 2025 , शब्दरंग समाचार: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टिप्पणी करके भारतीय सोशल मीडिया पर घिर गए हैं। फवाद ने बुधवार (7 मई) को अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर भारत के पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले को “शर्मनाक हमला” बताया और मारे गए लोगों के परिवारों के लिए संवेदना जताई। उन्होंने लिखा, “सभी से सम्मानजनक अपील – भड़काऊ शब्दों से आग को भड़काना बंद करें। यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है। बेहतर समझ की जीत हो। इंशाअल्लाह। पाकिस्तान जिंदाबाद!”

फवाद की इस टिप्पणी के बाद भारतीय सोशल मीडिया भड़क उठा। सबसे तीखी प्रतिक्रिया टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की आई। रुपाली ने ट्वीट किया, “तुम्हारा भारतीय फिल्मों में काम करना भी हमारे लिए शर्मनाक है।”

रुपाली के ट्वीट पर हजारों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और उनका समर्थन किया। एक यूजर ने लिखा, “बिल्कुल सही कहा, हमारे यहां एक से बढ़कर एक टैलेंटेड एक्टर्स हैं, फिर बॉलीवुड को ये पड़ोसी एक्टर्स क्यों चाहिए?” वहीं दूसरे ने कहा, “यही वजह है कि इन एक्टर्स को भारत में बैन करना जरूरी है।”

इस विवाद के बीच फवाद खान की नई फिल्म ‘अबीर गुलाल’ (जिसमें वह वाणी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं) भी निशाने पर आ गई। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वाणी कपूर को भी घसीटते हुए कहा, “वाणी कपूर जैसी फ्लॉप और शेमलेस एक्ट्रेस को ऐसा नहीं लगता?”

फिलहाल फवाद खान ने अपनी टिप्पणी पर कोई सफाई नहीं दी है, लेकिन भारतीय दर्शकों में उनकी छवि को गहरा झटका जरूर लगा है। आने वाले दिनों में इस विवाद का असर उनके बॉलीवुड करियर पर भी पड़ सकता है।

  • Related Posts

    बॉर्डर 2 निर्माता निधि दत्ता बनीं मां, बेटी ‘सितारा’ का जन्म और संघर्ष की झलक

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 17 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : निधि दत्ता, मशहूर निर्देशक जे.पी. दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी हैं। जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय…

    बिग बी को बेटे अभिषेक पर गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 16 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर करते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *