शब्द रंग संवाददाता प्रयागराज।अभी-अभी दुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि जस्टिस गिरधर मालवीय जी का देहांत हो गया है 92 वर्षीय गिरधर मालवीय जी ने आज प्रयागराज में अंतिम सांस ली श्री गिरधर मालवीय जी 1988 में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस नियुक्त हुए एवं 10 साल की सेवा के उपरांत 1998 में सेवानिवृत्ति हुए सेवानिवृत्ति के पश्चात 3 साल तक उत्तर प्रदेश सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया पंडित गिरधर मालवीय इलाहाबाद के तमाम प्रतिष्ठित मंचों पर कवि सम्मेलनों में अध्यक्षता करते रहे।
हिंदी के प्रति लगाव के कारण इलाहाबाद की जनता उनको हमेशा याद रखेगी साधारण सरल व्यक्तित्व के मालिक गिरधर मालवीय जी का जाना यूं तो राष्ट्र के लिए प्रदेश के लिए अपूर्ण क्षति है किंतु प्रयागराज की जनता आने वाले समय में बहुत आत्मीय और पिता तुल्य महिषी के जाने का डांस झेलती रहेगी
भव्य राम मंदिर का निर्माण मोदी/योगी के शासन में ही क्यों हो पाया
Share this Newsशब्दरंग समाचार: क्या आपने कभी इस विषय पर चिंतन किया है, राम भक्तो की लगभग 500 वर्षों की तपस्या, संघर्ष, त्याग, बलिदान और धैर्य के बाद भव्य राम…