आगरा (Shabddrang Samachar): हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने आगरा में बड़ी छापेमारी करते हुए नशीले इंजेक्शनों की भारी मात्रा बरामद की है। एनसीबी ने दवा माफिया गौरव गुप्ता को रिमांड पर लेकर उसके गोदाम पर छापा मारा, जहां से 1500 वाइल नोरफीन इंजेक्शन बरामद किए गए हैं, जिनकी कुल मात्रा 3000 एमएल बताई जा रही है।
इस कार्रवाई के दौरान आगरा और फिरोजाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पहले हरियाणा में एक तस्कर के पास से ये नशीले इंजेक्शन बरामद हुए थे। उसी तस्कर की निशानदेही पर एनसीबी ने गौरव गुप्ता को गिरफ्तार किया था। गौरव के गोदाम से बरामद इन नशीले इंजेक्शनों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था।
एनसीबी की टीम कोर्ट से मजिस्ट्रेट रिमांड पर आरोपी गौरव को लेकर थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में पहुंची और वहां से यह बरामदगी की गई। एनसीबी की इस कार्रवाई को नशे के अवैध व्यापार पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।