
शब्द रंग समाचार। प्रयागराज। दिनांक 3/12/24 को अपरान्ह 12 बजे जिला पंचायत सभागार परिसर से बंगला देश में हिंदू भाई बंधुओ पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संघ परिवार के द्वारा जन आक्रोश यात्रा आ आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है जो कि प्रयागराज कमिश्नर के कार्यालय तक चलेगी एवम ज्ञापन भी सरकार को दिया जाए गा कि वहां हो रहे अत्याचारों पर रोक लगे जिस से हिंदू भाई बहन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।
इस यात्रा में आप सभी जनप्रतिनिधि गण,पार्टी पदाधिकारी गण ,कार्यकर्ता गण की उपस्थिति प्रार्थनीय हैं।
भवदीय
राजेंद्र मिश्र
जिलाध्यक्ष भाजपा प्रयागराज महानगर _______________________
कमलेश अधिवक्ता
उच्च न्यायालय, इलाहाबाद