लाल किले से पीएम मोदी का संदेश: “अब ब्लैकमेलिंग नहीं सहेंगे” – स्वतंत्रता दिवस भाषण की 7 बड़ी बातें

शब्दरंग समाचार, नई दिल्ली, 15 अगस्त 2025: भारत आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने पाकिस्तान, ऑपरेशन सिंदूर, आत्मनिर्भर भारत, स्पेस मिशन, सिंधु जल समझौता, डेमोग्राफी मिशन, रोजगार योजना जैसे कई अहम मुद्दों पर संदेश दिया। आइए जानते हैं उनके संबोधन की 7 बड़ी बातें—


  1. पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंदूर पर सख्त संदेश

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब परमाणु धमकियों की ब्लैकमेलिंग नहीं सहेगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए शहीद सैनिकों को सलाम किया और कहा कि “पहलगाम में हुए कत्लेआम ने पूरे देश को झकझोर दिया था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है।”

सिंधु जल समझौते को लेकर पीएम ने कहा, “खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। भारत के नदियों का पानी दुश्मनों के खेतों में नहीं जाएगा। इस पर भारत के किसानों का अधिकार है।”


  1. भारत का खुद का स्पेस स्टेशन

पीएम मोदी ने घोषणा की कि भारत जल्द ही अपना स्पेस स्टेशन बनाएगा। उन्होंने बताया कि गगनयान मिशन के बाद भारत स्पेस सेक्टर में आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, “हमारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेस स्टेशन से लौट चुके हैं। हम समुद्री संसाधनों की खोज के लिए भी मिशन मोड में काम कर रहे हैं।”


  1. मेड इन इंडिया लड़ाकू विमान इंजन

पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए कहा कि भारत को स्वदेशी जेट इंजन बनाना होगा। उन्होंने युवाओं, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों से आग्रह किया कि भारत को अपने लड़ाकू विमानों के इंजन खुद बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।


  1. इस बार ‘दोहरी दिवाली’ का वादा

पीएम मोदी ने कहा, “इस दिवाली देशवासियों को बड़ा तोहफा मिलेगा। इसे मैं ‘दोहरी दिवाली’ कहता हूं।” उन्होंने संकेत दिया कि जीएसटी में नेक्स्ट जनरेशन सुधार लाए जाएंगे, जिससे सामान्य ज़रूरतों पर टैक्स घटेगा और एमएसएमई सेक्टर को बड़ा लाभ मिलेगा।


  1. डेमोग्राफी मिशन की घोषणा

पीएम मोदी ने घुसपैठ और जनसांख्यिकीय बदलाव को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा,
“सोची-समझी साजिश के तहत देश की डेमोग्राफी बदली जा रही है। घुसपैठिए नौजवानों की रोज़ी-रोटी और आदिवासियों की ज़मीनें छीन रहे हैं। यह देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।”

इसी के लिए उन्होंने हाई पावर डेमोग्राफी मिशन शुरू करने का ऐलान किया।


  1. युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ रुपये की योजना

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की। इसके तहत—

पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को ₹15,000 की सहायता मिलेगी।

ज्यादा रोजगार देने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने का लक्ष्य है।


  1. आरएसएस के 100 साल का जिक्र

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शताब्दी का उल्लेख करते हुए कहा,
“आरएसएस का 100 साल का इतिहास सेवा और समर्पण का इतिहास है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन है। आज मैं सभी स्वयंसेवकों को आदरपूर्वक नमन करता हूं।”


संक्षेप में, पीएम मोदी का यह भाषण राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भरता, तकनीकी प्रगति और सामाजिक संतुलन के संदेशों से भरा रहा। पाकिस्तान पर सख्त चेतावनी, स्पेस मिशन का ऐलान, डेमोग्राफी मिशन और युवाओं के लिए बड़ी योजना इस भाषण की मुख्य विशेषताएं रहीं।


  • Related Posts

    युद्धविराम—शांति का शक्तिशाली विकल्प

    युद्धविराम—एक विवेकपूर्ण निर्णय, शब्दरंग समाचार: हाल ही में भारत-पाकिस्तान युद्ध के अप्रत्याशित और तीव्र घटनाक्रमों ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया। प्रारंभ में पाकिस्तान की ओर से हल्के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *