शब्दरंग संवाददाता: नव वर्ष-2025 के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट ने देश के किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। कैबिनेट ने ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ (PMFBY) और ‘पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना’ को ₹69,515 करोड़ की लागत से 2025-26 तक जारी रखने की मंजूरी दी है।
कृषि क्षेत्र में नवाचार और प्रौद्योगिकी के समावेश के लिए ₹824.77 करोड़ के विशेष कोष से नवाचार और प्रौद्योगिकी (FIAT) फंड के निर्माण को भी स्वीकृति दी गई है। यह निर्णय फसल बीमा योजनाओं के कार्यान्वयन को और अधिक प्रभावी और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार लगातार किसानों को सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है। इन योजनाओं से किसानों को प्राकृतिक आपदाओं और मौसम संबंधी जोखिमों से राहत मिलेगी, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और खेती-किसानी के प्रति भरोसा बढ़ेगा।
कृषि क्षेत्र के लिए इन महत्वपूर्ण निर्णयों को लेकर देशभर में किसान संगठनों और कृषि विशेषज्ञों ने सरकार का आभार व्यक्त किया है।