सुनीता विलियम्स की सफल वापसी पर आर. माधवन ने दी बधाई, भारत में जश्न

नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स समेत उनके साथी बुच विल्मोर और क्रू-9 के अन्य सदस्य 9 महीने बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए। उनकी सुरक्षित वापसी पर दुनियाभर से बधाइयां मिल रही हैं। भारत में भी इस खुशी को बड़े स्तर पर मनाया गया।

आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर किया स्वागत

मशहूर अभिनेता आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर सुनीता विलियम्स और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा,”आपको हंसता हुआ देखकर बहुत खुशी हो रही है। यह एक अविश्वसनीय सफर था और आपकी हिम्मत को सलाम है।”

माधवन के इस पोस्ट पर उनके फैंस और कई अन्य लोगों ने भी खुशी जताई और अंतरिक्ष यात्रियों की सराहना की।

झूलासन में मना जश्न, फोड़े गए पटाखे

गुजरात के झूलासन गांव, जो कि सुनीता विलियम्स का पैतृक स्थान है, वहां भी इस खास मौके पर लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी मनाई। गांव के लोगों ने उनकी वापसी को ऐतिहासिक बताते हुए गर्व महसूस किया।स्प्लैशडाउन के दौरान डॉल्फिन्स का स्वागतनासा और स्पेसएक्स के सहयोग से क्रू ड्रैगन कैप्सूल ने जब सफलतापूर्वक फ्लोरिडा के तट के पास समुद्र में लैंडिंग (स्प्लैशडाउन) की, तो वहां डॉल्फिन्स का झुंड तैरता हुआ नजर आया। नासा के कमेंटेटर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि “यह रिकवरी टीम का खास स्वागत था।”8 दिन का मिशन 9 महीने तक खिंचासुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को एक 8 दिन के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ के लिए बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) भेजा गया था। लेकिन वहां थ्रस्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण वे 286 दिन तक फंसे रहे। इस दौरान उन्होंने 150 से अधिक वैज्ञानिक प्रयोग किए और 62 घंटे तक स्पेसवॉक भी किया।NASA और स्पेसएक्स ने जताई खुशीनासा ने इस मिशन की सफलता पर अपनी वैज्ञानिक टीम और स्पेसएक्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह मिशन भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।सुनीता विलियम्स की वापसी पर दुनियाभर में उत्साह है, खासतौर पर भारत में उनकी उपलब्धि को नारी सशक्तिकरण और विज्ञान की बड़ी जीत के रूप में देखा जा रहा है।

  • Related Posts

    बॉर्डर 2 निर्माता निधि दत्ता बनीं मां, बेटी ‘सितारा’ का जन्म और संघर्ष की झलक

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 17 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : निधि दत्ता, मशहूर निर्देशक जे.पी. दत्ता और अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी की बेटी हैं। जे.पी. दत्ता की 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ भारतीय…

    बिग बी को बेटे अभिषेक पर गर्व, सोशल मीडिया पर लिखी दिल छू लेने वाली बात

    एंटरटेनमेंट डेस्क । 16 जुलाई 2025, शब्दरंग समाचार : सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के प्रति अपना प्यार जाहिर करते…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *