हाजीपुर में आरजेडी नेता की गोली मारकर हत्या, नालंदा में भी युवक को मारी गोली

हाजीपुर (वैशाली), 26 अगस्त 2025 शब्दरंग समाचार: बिहार में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताज़ा मामला हाजीपुर से है, जहां बेखौफ बदमाशों ने आरजेडी नेता शिव शंकर सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। घटना बिदुपुर थाना क्षेत्र के पैकौली चौक के पास सोमवार देर रात हुई।

सूत्रों के मुताबिक, आरजेडी के प्रखंड महासचिव शिव शंकर सिंह सोमवार रात करीब 11 बजे अपने घर भैरोपुर से हाजीपुर शहर जा रहे थे। घर से महज एक किलोमीटर दूर अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और बुलेट रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। चार गोलियां लगने से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दो बाइक पर चार हमलावरों ने दिया वारदात को अंजाम

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर दो मोटरसाइकिल पर सवार थे। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस जांच में जुटी है। इलाके में फिलहाल शांति है।

नालंदा में युवक को मारी गोली, हालत नाजुक

इधर, नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय के पास सोमवार शाम बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की पहचान बरनौसा गांव निवासी 25 वर्षीय हर्ष कुमार के रूप में हुई है। उसे तीन गोलियां लगी हैं। स्थानीय लोगों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल बिहारशरीफ पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया।

लगातार बढ़ रहे अपराध पर सवाल

हाजीपुर और नालंदा में एक ही दिन गोलीबारी की घटनाओं ने एक बार फिर बिहार में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। पुलिस दोनों मामलों में आरोपियों की तलाश कर रही है।

(अगली अपडेट में: हाजीपुर हत्याकांड की वजह और पुलिस की जांच की ताज़ा जानकारी)

  • Related Posts

    बिहार एसआईआर मामला: सुप्रीम कोर्ट में आज हुई सुनवाई में क्या-क्या हुआ?

    नई दिल्ली, शब्दरंग समाचार 13 अगस्त 2025: बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (SIR) प्रक्रिया को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई।…

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने 25 किताबों पर लगाया प्रतिबंध, आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप

    श्रीनगर, 7 अगस्त , शब्दरंग समाचार: जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने राज्य में 25 किताबों के प्रकाशन और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार का कहना है कि ये किताबें झूठे…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *