रूसी हमले में 16 लोगों की मौत, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन को ठहराया दोषी

Share this News
Volodymyr Zelenskyy
Ukraine president Volodymyr Zelenskyy

शब्दरंग समाचार– यूक्रेन के केंद्रीय शहर क्रीवी रीह में शुक्रवार को हुए रूसी मिसाइल हमले में छह बच्चों सहित कम से कम 16 लोगों की जान चली गई, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। खार्किव और खेरसॉन में भी ड्रोन हमलों की खबरें सामने आई हैं, जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर इन हमलों को लेकर गहरा आक्रोश जताया और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सीजफायर उल्लंघन का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने लिखा, “ये हमले किसी भी तरह आकस्मिक नहीं हो सकते – रूसियों को पता है कि वे क्या कर रहे हैं। ऊर्जा सुविधाओं पर हमले यह दर्शाते हैं कि रूस कूटनीतिक प्रयासों को गंभीरता से नहीं ले रहा।”

ड्रोन और मिसाइलों से हमला

ज़ेलेंस्की के मुताबिक, खार्किव में ‘शाहेद’ ड्रोन के जरिए जानबूझकर हमला किया गया, जिसमें पांच लोग मारे गए और 34 घायल हो गए। वहीं खेरसॉन में एफपीवी ड्रोन से एक ऊर्जा केंद्र को निशाना बनाया गया।

अमेरिका की मध्यस्थता प्रयासों के बीच हमला

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब 23 से 25 मार्च के बीच अमेरिका ने सऊदी अरब के रियाद में रूस और यूक्रेन के बीच विशेषज्ञ-स्तरीय वार्ता आयोजित की थी। इन बैठकों का उद्देश्य काला सागर क्षेत्र में शांति स्थापित करना, समुद्री गतिविधियों की सुरक्षा और ऊर्जा ढांचे की रक्षा सुनिश्चित करना था।

ज़ेलेंस्की ने आगे कहा, “यह युद्ध अब समाप्त हो सकता था, लेकिन पुतिन ने बार-बार सीजफायर को अस्वीकार किया है। यह मास्को है, जिसने 11 मार्च से युद्धविराम को नकार दिया है। जब तक रूस पर पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय दबाव नहीं बनेगा, शांति की कोई उम्मीद नहीं है।”

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता

इन हमलों के बाद यूरोप और अमेरिका के नेताओं ने रूस की आलोचना करते हुए यूक्रेन की संप्रभुता और नागरिक सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। संयुक्त राष्ट्र ने भी नागरिकों पर हमलों की निंदा की है और संघर्ष को जल्द समाप्त करने की अपील की है।

  • Related Posts

    ट्रंप प्रशासन की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को धमकी: विदेशी छात्रों पर प्रतिबंध की चेतावनी

    Share this News

    Share this Newsवॉशिंगटन, अप्रैल 2025, शब्दरंग समाचार: अमेरिका के ट्रंप प्रशासन और देश की प्रमुख शिक्षण संस्था हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच टकराव और गहराता जा रहा है। प्रशासन ने अब…

    अमेरिकी टैरिफ़ पर पुनर्विचार को लेकर जापान सक्रिय, मंत्री रोसाई अकाज़ावा वॉशिंगटन रवाना

    Share this News

    Share this Newsवॉशिंगटन , शब्दरंग समाचार: जापान सरकार के वरिष्ठ मंत्री रोसाई अकाज़ावा मंगलवार को अमेरिका रवाना हुए हैं, जहां वे अमेरिकी टैरिफ़ में राहत दिलाने को लेकर बातचीत करेंगे।…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *