
मुम्बई संवाददाता: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत के बाद शेयर बाजार ने जोरदार उछाल दर्ज किया है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 993 अंकों की बढ़त के साथ एक बार फिर 80,000 के ऐतिहासिक स्तर को पार कर गया, जबकि निफ्टी 315 अंकों की बढ़त के साथ 24,000 के स्तर के ऊपर बंद हुआ।चुनावी नतीजों का बाजार पर सकारात्मक असर देखने को मिला है। बीते दो दिनों में सेंसेक्स में 3000 अंकों और निफ्टी में 800 अंकों से अधिक की बढ़त हुई है। यह उछाल निवेशकों के विश्वास और बाजार की स्थिरता को दर्शाता है।विभिन्न क्षेत्रों में कंपनियों के शेयरों में भारी उछाल देखा गया। वित्तीय, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट क्षेत्रों में प्रमुख बढ़त रही। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि चुनावी नतीजों से स्पष्टता मिलने के बाद निवेशकों में विश्वास बढ़ा है, और यह उछाल इसी का नतीजा है।आने वाले दिनों में बाजार के प्रदर्शन पर नजरें टिकी हैं। राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक नीतियों की दिशा बाजार की चाल को और प्रभावित कर सकती है।