उप्र (Shabddrang Samachar):सोशल मीडिया पर दो आपराधियों का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि किस तरह कस्टडी में होने के बाद भी उनके अंदर पुलिस का खौफ जरा भी नहीं है। दोनों अपराधी कैमरे देखते ही मूंछों पर ताव देने लगते हैं। दरअसल, सहारनपुर में पंचकूला-देहरादून हाइवे पर ट्रक चालक शोएब और क्लीनर हुसनैन की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद अरेस्ट कर लिया है।
बता दें कि जिले के थाना नागल पुलिस रोजाना की तरह देर रात को सिड़की-लाखनौर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लाखनौर की तरफ से एक स्विफ्ट कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब चेक करने के लिए रोकने का इशारा किया लेकिन कार चालक ने नहीं रोकी और गांव कोटा की कार को मोड़ दिया।
कुछ ही दूर पर कार कार बंद हो गई। पुलिस का कहना है कि दो युवक कार से भागने लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए पीछे दौड़ी। तभी बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस को काउंटर फायरिंग करनी पड़ी। दोनों बदमाश के पैरों में गोली लग गई और वो नीचे गिर गए।
मूंछों पर ताव देता नजर आया
इसके बाद पुलिस ने घायल हुए दोनों अपराधियों को अस्पताल लेकर गई, जहां उन्हें भर्ती कराया गया। इसके बाद पुलिस के अफसरों ने आरोपियों के यहां भी पूछताछ की। इस दौरान आरोपी शादाब उर्फ सोनू मूंछों पर ताव देता नजर आया।
उसके पास एक पुलिस सिपाही भी खड़ा था। उसके चेहरे पर पछतावे के भाव नजर नहीं आ रहे थे। आरोपी शादाब पर 25 हजार रुपए का इनाम था। पूछताछ में शादाब ने बताया कि पंचकूला-देहरादून हाइवे पर हुए डबल मर्डर का वो वांछित है। दूसरा आरोपी आमिर भी उस मर्डर में शामिल था।
महाकुंभ २०२५
Share this Newsशब्दरंग समाचार: कितने लोग नहाए ? महाकुंभ में गिनती कैसे हो रही है ? ये कहा जा रहा है कि महाकुंभ में 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे ।…