
मुंबई। शब्दरंग समाचार: सनी देओल की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म ‘जाट’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और पहले ही दिन इसने जबरदस्त धमाकेदार शुरुआत की है। टिपिकल साउथ स्टाइल के मसाला एक्शन और दमदार डायलॉग्स के चलते फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
पहले दिन की कमाई में जोश
फिल्म के कलेक्शन को लेकर सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड आंकड़ों के मुताबिक, ‘जाट’ ने दोपहर ढाई बजे तक ही 3.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। रात तक ये आंकड़ा और भी ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है। फिल्म को सुबह के शो में 25% की औसत ऑक्यूपेंसी मिली, जो कि एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है, खासकर बी और सी टियर सेंटर्स में।
फुल ऑन मास एंटरटेनर
फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिव्यू मिल रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे “फुल ऑन मास एंटरटेनर” बताया जा रहा है।
एक यूजर ने लिखा – “जाट पैसा वसूल है! सनी देओल का एक्शन, रणदीप हुड्डा की निगेटिव स्क्रीन प्रेजेंस और थ्रिलिंग बैकग्राउंड म्यूजिक फिल्म को शानदार बनाते हैं।”
रणदीप हुड्डा की विलेनगिरी पर फिदा दर्शक
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं और उन्हें दर्शकों से खूब तारीफ मिल रही है। कई लोग उन्हें ‘नए दौर का अमरीश पुरी’ कहकर सम्मानित कर रहे हैं।
सिंगल स्क्रीन पर बना क्रेज़
‘जाट’ को खासतौर पर सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस सनी देओल के एक्शन सीन्स और पंचलाइन डायलॉग्स पर तालियां और सीटियां बजाते देखे जा रहे हैं।
क्या ‘जाट’ देगी बड़ी हिट?
पहले दिन की प्रतिक्रिया और शुरुआती कमाई को देखते हुए फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘जाट’ आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हो सकती है, खासकर ग्रामीण और छोटे शहरों में। अगर वीकेंड पर इसका क्रेज़ बरकरार रहा तो फिल्म 40-50 करोड़ के शुरुआती वीकेंड कलेक्शन की ओर बढ़ सकती है।
सनी देओल की वापसी और रणदीप हुड्डा की खतरनाक विलेनगिरी से भरपूर ‘जाट’ एक बार फिर दिखा रही है कि मास एंटरटेनमेंट का जादू अब भी कायम है।