लखनऊ शब्दरंग : तैमूर लंग की सबसे नीचता पूर्ण हरकत यह थी कि वह जब 1398 में भारत में हमला किया था उस वक्त हरिद्वार में कुंभ का मेला चल रहा था और जब उसे पता चला कि एक ही जगह पर लाखों हिंदू जुटे हुए हैं तब वह 1398 के हरिद्वार कुंभ मेले पर अपनी सेना को हमला करने का आदेश दिया।
हिंदू राजा यह समझे कि शायद तैमूर लंग श्रद्धा वश कुंभ के मेले को देखने जा रहा है। क्योंकि कोई भी यह नहीं सोच सकता था कि कोई इतना बड़ा दरिंदा होगा कि वह कुंभ में स्नान कर रहे हिंदू श्रद्धालुओं को मारेगा।
और तैमूर ने लगभग 6000 हिंदुओं का कत्ल हरिद्वार कुम्भ में किया था इतिहासकार इसे भारत के इतिहास का सबसे खूंखार हिंदू नरसंहार बताते हैं