
बरेली । 16 जून 2025, शब्दरंग समाचार:
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें UPSC की तैयारी कर रहे छात्र गौरव गंगवार (21 वर्ष) की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा हाईवे डिवाइडर पर लगे विद्युत पोल से हुआ जिसमें करंट उतर आया था।
UPSC की तैयारी कर रहा था छात्र गौरव
गौरव गंगवार, नवाबगंज के हिकमतअली गांव का निवासी था और वर्तमान में बरेली शहर के एडवोकेट कॉलोनी में रहकर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था। सोमवार दोपहर वह भोजन के लिए लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र के पास एक ढाबे पर जा रहा था, तभी हादसा हुआ।
15 मिनट पहले नलमिस्त्री भी झुलसे
इस घटना से महज 15 मिनट पहले मोहल्ला बिजौरिया के नलमिस्त्री निरंजन सिंह भी उसी पोल के संपर्क में आकर करंट की चपेट में आ चुके थे। विहिप नेता अखिलेश गंगवार ने लकड़ी के सहारे उन्हें बचाया और अस्पताल पहुंचाया।
पिता की आंखों के सामने उजड़ गया सपना
घटना के समय गौरव के पिता छत्रपाल गंगवार पास ही एक दुकान पर बैठे थे। भीड़ और शोरगुल के बाद उन्हें पता चला कि करंट लगने वाला युवक उनका बेटा है। बेटे का शव देखते ही पिता बेसुध हो गए।
पुलिस और प्रशासन की भूमिका
घटना की सूचना मिलने पर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। अब तक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी पर कार्रवाई की जानकारी सामने नहीं आई है।